Aligarh News: अलीगढ़ में ज्वालामुखी की तरह विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर फट गया. इस दौरान आसपास के इलाके के लोग विस्फोट जैसी आवाज सुनकर थर्रा गए. ट्रांसफार्मर फटने के दौरान उसमें मौजूद गर्म तेल एक किसान के परिवार के ऊपर गिर गया. गर्म तेल गिरने से किसान के परिवार के साथ-साथ उसके मवेशी भी झुलस गए. आसपास के लोगों ने घायल किसान के परिवार को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.


अस्पताल में किसान की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया. इलाज के दौरान परिवार के मुखिया की मौत हो गई तो वहीं दो लोग अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने द्वारा जलते हुए मवेशियों का इलाज कराया जा रहा है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त नजर आ रहा है.


ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों के मुताबिक ट्रांसफार्मर में से हर रोज चिंगारी निकलने व आग लगने की शिकायत उनके द्वारा मौखिक रूप से की गई थी लेकिन बिजली विभाग केअधिकारियों ने उनकी बातों को दरकिनार किया. विद्युत विभाग अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा आज किसान परिवार को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है.


दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील अतरौली के गांव नौरथा के रहने वाले 58 वर्षीय तेज सिंह खेती बाड़ी में मेहनत करते हुए गांव में ही पशु पालते हैं. आज 26 अगस्त की सुबह करीब चार बजे वह अपने परिवार के साथ जिनमे उनकी पत्नी भागवती देवी और बेटा बनी सिंह के साथ मिलकर पशुओं को चारा खिला रहे थे. उनके घर के पास ही विद्युत विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है. सुबह अचानक ट्रांसफार्मर विस्फोट की आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया जिससे उसमें  खौलता हुआ तेल निकलने के बाद किसान की पत्नी, बेटा और पास बंधे हुए मवेशियों के ऊपर जा गिर गया. जिससे वहां पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग मदद करने के लिए दौड़े और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान ही परिवार के मुखिया तेज सिंह की मौत हो गई.


पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र लोधी बताया कि गांव के ट्रांसफार्मर में से अक्सर चिंगारी निकला करती थी. कई बार शिकायत की गई साथ ही ट्रांसफार्मर बदलवाने की मौखिक रूप से शिकायत पहले कई बार की जा चुकी है, लेकिन विद्युत विभाग ने इस शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जिस वजह से आज घटना हुई है. किसान के परिवार को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए. साथ ही विद्युत विभाग के जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिये.


ये भी पढ़ें: Hardoi News: गौरव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका के परिजनों ने चलाई थी गोली, दो गिरफ्तार