ऊधमसिंह नगर. पंतनगर में तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौल रेंज क्षेत्र में एक नर हाथी की मौत से वन विभाग में हडकंप मचा हुआ है. माना जा रहा है कि हाथी की मौत बीमारी की वजह से हुई है. वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है. मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद तराई केंद्रीय वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
बुधवार सुबह कर्मचारियों ने रेंजर आरपी जोशी को सूचना दी कि गौल रेंज एक हाथी की मौत हो गई है. अनान-फानन में विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी. वन विभाग के अधिकारी हाथी की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हाथी के शव का पोस्टमार्टम करा रहे हैं. फिलहाल यही माना जा रहा है कि हाथी की मौत बीमारी की वजह से हुई है.
बता दें कि, उत्तराखंड में हाथियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. इसी साल मार्च के महीने में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में एक नर हाथी का शव मिला था. नर हाथी का शव रिजर्व पार्क की खड़खड़ी बीट के जंगल में मिला था. उस वक्त राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के डायरेक्टर भी मौके पर पहुंचे थे और स्थित का जायजा लिया था. अधिकारियों की तरफ से कहा गया था कि नर हाथी की मौत हाथियों के बीच आपसी संघर्ष की वजह से हुई थी.
यह भी पढ़ें: