हरिद्वार, एबीपी गंगा। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार सुबह पार्क प्रशासन को एक नर हाथी का शव मिलने की सूचना मिली। करीब 15 से 20 साल के नर हाथी का शव मिलने की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पार्क के अधिकारी पहुंचे और स्थित का जायजा लिया।


नर हाथी का शव रिजर्व पार्क की खड़खड़ी बीट के जंगल में मिला है फिलहाल पार्क प्रशासन ने नर हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, रात के समय राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के डायरेक्टर ने भी मौके पर पहुंच स्थित का जायजा लिया। प्रथम दृष्टया पार्क अधिकारियों द्वारा नर हाथी की मौत होने की वजह दो हाथियों में आपसी संघर्ष बताई जा रही हैं।



नर हाथी की मौत के बाद रात के समय मौके पर पहुचे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के डिरेक्टर पीके पात्रो का कहना है कि सुबह के समय सूचना मिली थी कि हरिद्वार रेंज की खड़खड़ी बीट के जंगल में नर हाथी का शव मिला है। मौके पर जांच के बाद प्रथम दृष्टया कहा जा सकता है कि नर हाथी की मौत आपसी संघर्ष की वजह से हुई है।



नर हाथी के शव पर चोट के निशान हैं। आसपास भी संघर्ष होने के निशान मिले हैं। हाथी की उम्र करीब 15 से 20 साल के बीच है। हाथी के दोनों दांत सुरक्षित हैं। फिलहाल बॉडी को पार्क प्रशासन ने कब्जे में लिया है। क्षेत्र में एक 12 हाथियों का झुंड विचरण करता है सम्भवतः उस झुंड के हाथी से इस नर हाथी का सामना हुआ होगा। पार्क के डायरेक्टर का यह भी कहना है कि नर हाथी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकेगी। यह घटना करीब 2 से 3 दिन पहले की है।