(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी का क्षत-विक्षत शव बरामद, जानें- कहां उलझी गुत्थी
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक हाथी का शव बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि हाथी की मौत चट्टान से गिरने की वजह से हुई है।
देहरादून, एबीपी गंगा। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक हाथी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। हाथी की शव वनकर्मियों को गश्त के दौरान दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि इस हाथी की मौत चट्टान से गिरकर हुई है।
हाथी की मौत करीब एक माह पूर्व हुई प्रतीत होती है लेकिन वन कर्मियों के मुताबिक शव हफ्ते भर पुराना है। हाथी का शव कालागढ़ रेंज के धारा में मिला है। हैरान करने वाली बाय ये है कि लगातार गश्त के बाद भी वनकर्मियों को हाथी का शव इतने दिन बाद नजर आया।
फिलहाल कॉर्बेट पार्क में लगभग एक हजार से अधिक हाथी हैं और आस-पास के जंगलों में 2 या 3 सौ हाथी हो सकते हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और रामनगर वन विभाग के बीच बना हाथी कॉरिडोर लगभग बंदी की कगार पर है।
कॉरिडोर के बंद होने की वजह से हाथियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। बता दें, कि पहले यहां 3 हाथी कॉरिडोर हुआ करते थे जिनमें से केवल एक कॉरिडोर सही स्थिति में है और बाकी दो कॉरिडोर में से हाथियों की मूवमेंट न के बराबर ही है।