लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क में बारिश का कहर, करंट की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत
बारिश की वजह से करंट बिजली के खंभे पर उतर आया और हाथी इसकी चपेट में आ गया। हाथी की मौत के बाद वन विभाग ने जानवरों की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध का दावा किया है।
![लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क में बारिश का कहर, करंट की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत elephant death in Lakhimpur Kheri due to electric current लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क में बारिश का कहर, करंट की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/27163156/elephant-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखीमपुर खीरी, एबीपी गंगा। दुधवा नेशनल पार्क क्षेत्र के ग्राम घोला में करंट लगने से एक नर हाथी की मौत हो गई। मामला पलिया तहसील का है। हाथी की मौत सुमेरनगर के बफर क्षेत्र से सटे सुठियाना रेंज से मात्र 100 मीटर दूरी पर हुई। घटना की जानकारी मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुचे, लेकिन तब तक करंट की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
दुखद है हाथी की मौत
माना जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से करंट बिजली के खंभे पर उतर आया और हाथी इसकी चपेट में आ गया। हाथी की मौत के बाद वन विभाग ने जानवरों की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध का दावा किया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटना न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। नर हाथी की मौत बेहद दुखद है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)