ऋषिकेश, एजेंसी। उत्तराखंड के लैंसडाउन वन प्रभाग में मंगलवार को एक हाथी मृत पाया गया। लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत झंडीचोड़ गांव में जंगल से लगी बंजर भूमि पर हाथी का शव मिला है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पंहुचकर हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा है कि हाथी की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत झंडीचोड़ गांव में एक हाथी का शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।
वन संरक्षक प्रसन्न कुमार पात्रो ने बताया कि झंडीचौर क्षेत्र में वयस्क नर हाथी मृत पाया गया है। झंडीचौर क्षेत्र उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सटा हुआ है। इससे पहले भी हाथियों की मौत के मामले सामने आते रहे हैं।