सोनभद्र. सोनभद्र जिले के जरहा वन क्षेत्र स्थित नेमना गांव में छत्तीसगढ़ के जंगल से भटक कर आए हाथियों के झुंड ने घर में चारपाई पर सो रही आठ वर्षीय एक बच्ची को कुचलकर मार डाला और खेतों में खड़ी लाखों रुपये मूल्य की फसल को नष्ट कर दिया.


हाथियों ने मचाया जबरदस्त उत्पात


जरहा के प्रभागीय वन अधिकारी मोहम्मद ज़हीर मिर्ज़ा ने सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के जंगलों से भटक कर आये हाथियों का एक झुंड रविवार रात नेमना गांव में घुस गया और वहां एक घर पर हमला कर दिया. इस दौरान वहां सो रही नैना (आठ) को हाथियों ने कुचल डाला. उन्होंने बताया कि हाथियों ने जबर्दस्त उत्पात मचाते हुए घर में रखा सारा अनाज और अन्य चीजें नष्ट कर दीं.


मिर्जा ने बताया कि उसके बाद हाथियों ने खेतों का रुख किया और करीब 12 किसानों की लाखों रुपये की खड़ी फसल नष्ट कर डाली. ग्राम प्रधान सीताराम ने सरकार से मृत बच्ची के परिजन और फसल का नुकसान उठाने वाले किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: विधानसभा उपचुनाव में कल 88 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला करेंगे मतदाता, सभी तैयारियां पूरी