Elvish Yadav के ड्रग्स और स्नेक वेनम के केस में उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा के जिला वन अधिकारी ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से हमलोग इस मामले में लगे हुये थे.इस तरह का सांपो को लेकर मामला आया है.  इसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी कुछ और लोगों की जांच जारी है. सांप भी मिले हैं.


डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "कल शाम हमे जानकारी मिली थी कि सांपों और उनके जहर को लेकर कुछ व्यापार की संभावना है. इसके लिए तैयारी की गई थी. वन विभाग, पुलिस विभाग और पीएफए द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कई सांप बरामद किए गए हैं. एक बोतल में जहर भी मिला है, जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में उसमें क्या है."


प्रमोद कुमार ने कहा कि हां इस तरह के इनपुट्स हमारे पास थे कि इस ड्रग्स को पार्टियों में इस्तेमाल किए गए थे. पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.


मेनका गांधी ने किया ये दावा
रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए वे मोटी रकम वसूलते थे. छापेमारी में नौ सांपों को भी बचाया गया.


Elvish Yadav FIR: एल्विश यादव पर जिन धाराओं में हुई एफआईआर, उनमें कितनी होती है सजा? लगे हैं ये गंभीर आरोप


इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश यादव और उस किस्म के लोग जो कोशिश करते हैं. कानून तोड़ते हैं पुलिस को एकदम उन्हें पकड़ना चाहिए.  यह कई दिनों से सांप पहन करके नाच रहा है और उससे बढ़कर के हमने सुना है यह  रेव पार्टी ऑर्गेनाइज करता है जिसमें वह पाइथॉन्स और कोबरा बेच करके जहर निकाल करके बेचता है. जहर जहर होता है लेकिन जो लोग लेते हैं उनकी किडनीज फेल होती हैं.