Elvish Yadav Snake Venom Case: यू-ट्यूबर और रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप के जहर को सप्लाई के आरोप के बीच पुलिस को इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की जेल से कस्टडी मिल गई है. जिसके बाद पुलिस इनसे पूछताछ में जुट गई है. पांचों आरोपियों से अलग-अलग जगहों पर पूछताछ की जा रही है. इस केस में मुख्य आरोपी राहुल से भी पुलिस सवाल-जवाब कर रही है.
रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई मामले में मुख्य आरोपी राहुल से पुलिस पूछताछ कर रही है. राहुल ही वो शख्स है जिसकी रिकॉर्डिंग सामने आई थी और उसमें वो एल्विश यादव को जानने की बात कर रहा था. पुलिस ने इस रेड के दौरान 9 सांप और सांप का जहर बरामद किया था. इनमें 5 कोबरा सांप थे.
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपियों से पूछताछ में ये पता लगाएगी कि ये सांप इनके पास कहां से आए. जांच में ये भी साफ हो चुका है कि सभी सांपों से जहर निकाला जा चुका था, लेकिन इन सांपों का जहर कब और किसने निकाला, इसे कहां पर निकाला गया इन तमाम सवालों का जवाब अभी पुलिस का जानना है. माना जा रहा है कि पुलिस आरोपियों को नोएडा के साथ गुरुग्राम भी लेकर जाएगी और जांच को आगे बढ़ा सकती है.
पुलिस ने कोर्ट में क्या दी थी दलील
पुलिस ने पांचों आरोपियों को रिमांड लेने के दौरान अदालत को बताया था कि इन आरोपियों से और भी कई सांप और जहर की रिकवरी हो सकती है. इसलिए इनसे पूछताछ जरूरी है. पुलिस ने अदालत को ये भी बताया था कि ये सभी एक गैंग की तरह काम कर रहे है और इनके और भी साथी हो सकते है. खबरों के मुताबिक पुलिस एल्विश यादव और राहुल को भी आमने-सामने बिठाकर बात कर सकती है.
UP News: बस्ती में प्रतिमा ले जाते समय मस्जिद पर गिरा गुलाल, आपस में भिड़े दो पक्ष के लोग