Elvish Yadav Arrested: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने बिगबॉस विजेता एल्विश यादव से NDPS मामले में पूछताछ की है. सूत्रों का दावा है कि एल्विश ने खुद पर लगे आरोपों में को सच बताया है. नोएडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक एल्विश ने स्वीकार किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपो का जहर मंगवाता था.


एल्विश यादव ने पूछताछ में कबूल किया कि वो सांपों के जहर मामले में नवंबर महीने में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल समेत सभी से अलग अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था और उसकी उनके साथ जान पहचान भी थी. वो उनके संपर्क में भी था. 


नोएडा पुलिस ने इस मामले में एल्विश यादव पर 29 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) लगाया है. 29 NDPS act तब लगाया जाता है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो. ऐसे में अगर उसे सजा मिलती है तो एल्विस की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इस एक्ट में आरोपी को आसानी से जमानत भी नहीं मिलती है. 


जानें- क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये मामला पिछले साल नवंबर का है मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल संस्था के सदस्य गौरव गुप्ता ने नोएडा की पार्टियों में साँपों के जहर का इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत की थी. इस शिकायत पर ड्रग्स डिपार्टमेंट और वन विभाग की टीम ने नोएडा सेक्टर 51 के गेस्ट हाउस में छापेमारी की थी
 
पुलिस ने इस दौरान रेव पार्टी से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, इनके पास पांच प्रजाति के 9 सांप मिले थे और जहर भी बरामद हुआ था. इन लोगों से पूछताछ के आधार पर ही एल्विश यादव के नाम का खुलासा हुआ था. जिसके बाद उसे आरोपी बनाया गया था. हालांकि एल्विश ने शुरुआत में तमाम आरोपों से इनकार किया था.


रविवार को इसी मामले में सेक्टर 135 पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में उसके कई बयान एक दूसरे के विपरीत थे. इसके अलावा वह पुलिस के साथ सहयोग भी नहीं कर रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. 


Lok Sabha Election 2024: सपा ने पीलीभीत से BJP सांसद वरुण गांधी को बनाया प्रत्याशी? जानें दावे का सच