Elvish Yadav News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में रेव पार्टियों में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि ये  पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए वे मोटी रकम वसूलते थे. छापेमारी में नौ सांपों को भी बचाया गया.


इस मामले में राहुल , टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ, एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन सभी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972  की धारा 9, 39, 48 ए, 49, 50, 51 और भारतीय दंड संहिता 1860 की धाार 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.


Ravi Prakash Verma Resign: लोकसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका, करीबी नेता दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें


कितनी हो सकती है सजा?
IPC की धारा 120 बी की बात करें तो इसके तहत 6 महीने की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है. वहीं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज मामलों की बात करें तो इसमें 3 साल तक की सजा हो सकती है और 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा अलग एक ही आरोपी दूसरी बार भी ऐसा ही अपराध करेगा तो उसको सात साल तक की सजा और 25,000 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है.


पता चला है कि एल्विश की इस रेव पार्टी में जहरीले सांपों को लाया जाता था और साथ ही विदेशी लड़कियां भी इस पार्टी में शामिल होती थी.


PFA ने दी शिकायत
इस मामले में पीएफए की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और एल्विश की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.


जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों को लाया जाता था. फिलहाल एल्विश यादव अभी मामले में है फरार चल रहा है.


ये पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 इलाके का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा वादी (पीएफए-एनिमल वेलफेयर ऑफिसर) की तहरीर के आधार पर एलविश यादव सहित 6 व्यक्तियों के विरुद्ध नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैक्वट हाल में पार्टी करने व सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में मामला दर्ज करते हुए बैंक्वेट हॉल से 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 9 सांप मिले हैं. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. (IANS इनपुट के साथ)