Elvish Yadav News: एल्विश यादव मामले में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना का बयान, कहा- 'कानून सबके लिये बराबर है'
Elvish Yadav: एल्विश यादव पर पार्टियों में सांपों के जहर की तस्करी का आरोप लगा है. इस मामले में यूपी सरकार में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा है कि कानून सभी के लिये बराबर है और सभी को सजा होगी.
Arun Kumar Saxena on Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार वह सांपों की तस्करी को लेकर चर्चा में आए हैं. उन पर इतने गंभीर आरोप पीएफए ने लगाए हैं. पीएफए की ओर से एल्विश यादव पर सापों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में नोएडा सेक्टर 49 थाने में एल्विश यादव समेत 5 पर एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और एल्विश यादव की तलाश की जा रही है.
इस मामले पर यूपी सरकार में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कानून सभी के लिए बराबर है और इस मामले में 2 साल से 5 साल तक सजा का प्रावधान है. मीडिया से बातचीत करने के दौरान यूपी सरकार में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि 'इस मामले में 2 साल से 5 साल तक की सजा का प्रावधान है और कानून सभी के लिये बराबर है. कानून अपना काम कर रहा है. एक तरफ 5 लोग को गिरफ्तार किया गया है. इन पर कारवाई होगी.' भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कानून तोड़ने वालों को पुलिस सबक सिखाएगी.
एल्विश ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
फिलहाल एल्विश यादव ने भी अपनी ओर से सफाई पेश की है. एल्विश यादव ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि 'मेरे ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं. इनमें एक परसेंट भी सच्चाई नहीं है जितने भी इल्जाम लगे हैं उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं है. मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.' उन्होंने आगे कहा कि 'मैं रिक्वेस्ट करूंगा यूपी पुलिस को, प्रशासन को, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कि अगर मेरी प्वाइंट 1% भी इस चीज में इनवॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं.' वहीं मीडिया से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि जब तक आपके पास ठोस सबूत नहीं हो जाते हैं तो प्लीज मेरा नाम खराब ना करें, जो भी मुझ पर आरोप लगे हैं. उनसे मेरा दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है.
पुलिस ने बरामद किया जहर
एल्विश यादव पर क्लबों और पार्टियों में सांपों के जहर की तस्करी का आरोप है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के पास से नोएडा के सेक्टर 51 में एक बैंक्वेट हॉल में प्रतिबंधित सांप बरामद किए गए हैं. वहीं 1 प्लास्टिक की बोतल में लगभग 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम मिला है.
यह भी पढ़ेंः
Elvish Yadav मामले में जिला वन अधिकारी ने बताया कैसे किया सर्च ऑपरेशन, कहा- एक बोतल में जहर भी मिला