Elvish Yadav Snake Venom Case: यू-ट्यूबर और रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप के जहर को सप्लाई करने का आरोप है. वहीं अब इस मामले में नोएडा पुलिस को पांच आरोपियों की दो दिनों की रिमांड मिली अब इन आरोपियों से पुलिस कई राज खुलवाएगी. पुलिस को सुरजपुर न्यायालय ने 54 घंटे की रिमांड दी है. अब पांचों आरोपी 54 घंटे पुलिस के पास रहेंगे, पुलिस राहुल को एल्विश के सामने बैठ सकती है. एल्विश को दोबारा बुलाने के लिए नोटिस भेजा जा चुका है. पुलिस को जेल में बंद 5 आरोपियों की रिमांड मिली है.


इससे पहले मंगलवार (7 नवंबर) को देर रात मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव सेक्टर-20 के थाने में नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए. एल्विश यादव से पुलिस ने तीन घंटे के भीतर करीब 50 सवाल पूछे. बता दें कि एल्विश यादव सहित छह आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं इस मामले में पशु चिकित्सा विभाग की जांच में पता चला कि पिछले सप्ताह आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से छुड़ाये गए सभी नौ सांपों में जहर ग्रंथियां गायब थीं. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार पांच लोगों की हिरासत के लिए पहले ही आवेदन कर चुकी है.


नौ सांपों को सूरजपुर जंगल में छोड़ा गया


एल्विश यादव मामले में प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा- "उनके विभाग को पशु चिकित्सा विभाग से जांच रिपोर्ट मिल गई है और अब इसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा. नौ सांप हमारे पास थे और आज हमने अदालत से अनुमति लेने के बाद उन्हें सूरजपुर जंगल में छोड़ दिया"


नोएडा के सेक्टर-20 थाने में हुई पूछताछ


हालांकि एल्विश यादव ने अपने उपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा था कि मेरे उपर सभी झूठे आरोप लगाए गए हैं.  नोएडा के सेक्टर 20 थाने में एल्विश यादव से पुलिस उपायुक्त हरिश चंदर, अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी, सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा, थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डी.पी. शुक्ला, सहित पुलिस के कई अधिकारियों ने पूछताछ की.


UP News: सीएम नीतीश के बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव का नरम रुख? कह दी ऐसी बात