Noida News: नोएडा में रेव पार्टी आयोजित कराने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपों से घिरे बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने पूछताछ की है. मशहूर यूट्यूबर मंगलवार (7 नवंबर) देर रात सेक्टर-20 थाने में नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए. पुलिस ने तीन घंटे के भीतर करीब 50 सवाल पूछे हैं. लेकिन अभी सवाल-जवाब का नया दौर बाकी है.
पुलिस अब एल्विश मामले से जुड़े अन्य पांचों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए पुलिस ने न्यायालय में अर्जी लगाई थी. जिसमें सुनवाई पूरी हो चुकी है. वहीं पुलिस ने सवालों की सूची तैयार कर ली है. सहमति मिलते ही एल्विश और अन्य पांच आरोपियों को आमने-सामने बैठाया जाएगा. एल्विश से पुलिस ने रेव पार्टी, जहर की सप्लाई और राहुल से संबंधों पर ज्यादा सवाल पूछे. हालांकि एल्विश ने जवाब में क्या बताया इसके बारे में अभी नोएडा पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.
कोर्ट के आदेश के बाद सांपों को किया गया आजाद
वहीं वन विभाग द्वारा एक पैनल बनाया गया था, जिसमें डिप्टी CVO और दो डॉक्टर पैनल के साथ निरक्षण किया गया था. वहीं जिन सापों को नोएडा पुलिस ने बरामद किया था, सभी सांपों की मेडिकल जांच कराई गई है. वहीं न्यायालय के आदेश के बाद सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बरामद किए गए कोबरा सांपों की विष ग्रंथि निकाल ली गई थी. वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है.
सांप के जहर की हो रही जांच
फिलहाल सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्रा ने बताया कि मामले में जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं. उनके अनुसार पुलिस ने दिल्ली और राजस्थान में हुई कुछ पार्टियों के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं. जिनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के पास से मिले सांप के जहर की भी जांच हो रही है.
जांच में पुलिस को मिली लीड
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्रा के अनुसार पूछताछ के दौरान एल्विश यादव से मामले में अभी तक मिले सभी ऑडियो, वीडियो को लेकर भी जानकारी ली गई है. उनका कहना है कि पुलिस को जांच के दौरान लीड मिली है और आशंका जताई गई है कि बोतल में मिले सांपों के जहर का इस्तेमाल किसी केमिकल के साथ मिलाकर किया जा सकता है. जिस एंगल से भी नोएडा पुलिस की एक टीम जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 475 के पार, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या