नोएडा में दोस्त की कंपनी से किया लगभग 19.05 किलो चांदी का गबन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस ने एक कंपनी से लगभग 19.5 किलो चांदी गबन की घटना का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने 19.5 किलो चांदी और घटना प्रयुक्त एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद की है.
![नोएडा में दोस्त की कंपनी से किया लगभग 19.05 किलो चांदी का गबन, पुलिस ने किया गिरफ्तार Embezzlement of about 19.05 kg silver from friend company in Noida uttar pradesh ann नोएडा में दोस्त की कंपनी से किया लगभग 19.05 किलो चांदी का गबन, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/93c4f0712bc67b7e027ac9daa4135da0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक कंपनी से लगभग 19.5 किलो चांदी गबन की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने गबन करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके कब्जे से गबन की गई पूरी चांदी और घटना में प्रयुक्त बीएमडब्ल्यू कार बरामद की है.
नोएडा पुलिस ने 19.5 किलो चांदी गबन करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. एडीसीपी सेंट्रल गौतम बुद्ध नगर अंकुर अग्रवाल ने बताया की सोमवार को नोएडा थाना फेज 2 पुलिस को सूचना मिली थी की NSEZ नोएडा स्थित वी-वी इंपैक्स नामक एक कंपनी से 19.5 किलो चांदी चोरी हो गया है. पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की तो पता चला की घटना चोरी की नहीं बल्कि गबन की है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस जांच में पाया गया कि 19.5 किलो चांदी का गबन कंपनी मालिक के ही दोस्त अजीत सिंह, प्रशांत सिंह और जगपाल ने किया है. पुलिस ने बताया कंपनी के मालिक से आरोपियों की दोस्ती थी. जिस कारण वो कंपनी में हमेशा आते जाते रहते थे. कंपनी मालिक से पुराने लेनदेन को लेकर तीनों अभियुक्त लगभग 19.5 किलो चांदी का गबन करके फरार हो गए थे.
उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर दी थी. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था और उनके कब्जे से 19.5 किलो चांदी और घटना प्रयुक्त एक बीएमडब्ल्यू कार भी बरामद कर ली गई है.
इसे भी पढ़ेंः
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का CM ममता पर निशाना, बोले- जहां टीएमसी थी वहां चुनाव में हिंसा हुई
पंजाब कांग्रेस विवाद: राहुल गांधी बोले- नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कोई बैठक तय नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)