यूपी में बाल-बाल बचे योगी सरकार के दो मंत्री, अमेठी में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
हेलीकॉप्टर में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा और जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सवार थे. दोनों मंत्री हिस्से में बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद लखनऊ लौट रहे थे.
अमेठी. उत्तर प्रदेश में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया. योगी सरकार के दो मंत्रियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते अमेठी में आपात स्थिति में उतारा गया. हेलीकॉप्टर में प्रदेश के गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा और जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख सवार थे. दोनों मंत्री हिस्से में बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद लखनऊ लौट रहे थे.
खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर की शाम सात बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. अधिकारियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, फुरसतगंज की हवाई पट्टी पर उतारा गया. लैंडिंग के बाद दोनो मंत्रियों को कार से लखनऊ भेजा गया.
बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने गए थे मंत्री बतादें कि सुरेश राणा और बलदेव सिंह औलख बाढ़ प्रभावित बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर और आजमगढ़ जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने गए थे. मंत्रियों ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया.
आज मा0 मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के निर्देश पर बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर एवं आजमगढ़ जनपदों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा। बचाव कार्य व राहत कार्यो पर समीक्षा। साथ मे रहे मा0 राज्यमंत्री श्री @baldevaulakh जी व प्रमुख सचिव सिंचाई श्री टी0 वेंकटेश जी। pic.twitter.com/p4SWDlo0XK
— Suresh Rana (@SureshRanaBJP) August 4, 2020
16 जिले बाढ़ से प्रभावित बतादें कि प्रदेश में 16 जिले बाढ से प्रभावित हैं. इसके अलावा शारदा, राप्ती एवं सरयू जैसी प्रमुख नदियां कुछ जगहों पर खतरे का निशान पार कर गई हैं. राहत आयुक्त संजय गोयल ने मंगलवार को बताया कि महाराजगंज, आंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर और सीतापुर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें: