ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान तीन बदमाशों को जवाबी फायरिंग में गोली लगी. तीन दिन पहले दिनदहाड़े बदमाशों ने गिरधरपुर गांव में तीन प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी थी. इनमें से दो की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या की गई थी. एक का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल, राइफल व स्विफ्ट कार बरामद की है. मुठभेड़ के दौरान सात बदमाश थे. मौके पर डीसीपी, एडिशनल डीसीपी समेत आला अधिकारी मौजूद रहे.
सभी बदमाश गिरफ्तार
बादलपुर पुलिस द्वारा ग्राम गिरधरपुर में हुई घटना से जुड़े 25000-25000 रूपये के इनामी बदमाशों के बीच अम्बेड़कर पार्क के पास हुयी पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्त पकड़े गये. इनमें से देवेन्द्र, रविन्द्र पुत्र हरिशचन्द्र, भोपाल पुत्र जयपाल निवासी बागपत गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार हुये. बाकी चार बदमाश सतेन्द्र, जितेन्द्र, धर्मेन्द्र, महिपाल को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.
रायफल व पिस्टल बरामद
अभियुक्तों के कब्जे से एक लायसेंसी रायफल, 315 बोर का तमंचा, 1 मिस कारतूस, तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक पिस्टल 32 बोर समेत कई जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त गाड़ी स्विफ्ट डिजायर यूपी 16 एक्यू 0751 बरामद की.
ये भी पढ़ें.
UP: कार लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को लगी गोली