Uttarakhand encounter: हरियाणा के फरीदाबाद से उत्तराखंड के हरिद्वार में बदमाशों को पकड़ने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम का बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी. जिसमें हरियाणा पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई. हरियाणा के फरीदाबाद में डकैती के आरोपियों की लोकेशन हरियाणा पुलिस को हरिद्वार में मिली थी, जिस पर हरियाणा पुलिस की टीम देर रात हरिद्वार पहुंची. यहां जब हरियाणा पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में एक गोली हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल संदीप को लगी, घायल हालत में संदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुठभेड़ में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे देर रात तक हर की पैड़ी के आसपास के क्षेत्रों में बोम्बिंग की गई लेकिन फरार बदमाश पकड़ में नहीं आ सका. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी.
हरियाणा के फरीदाबाद से हरिद्वार बदमाशों को पकड़ने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गया. जिसमें हरियाणा पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई. हरियाणा के फरीदाबाद मैं डकैती के आरोपियों की लोकेशन हरियाणा पुलिस को हरिद्वार में मिली थी जिस पर हरियाणा पुलिस की टीम देर रात हरिद्वार पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग में एक होली हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल संदीप को लगी घायल हालत में संदीप को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
हरिद्वार एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है दो आरोपी फरार है घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे देर रात तक हर की पैड़ी के आसपास के क्षेत्रों में बोम्बिंग की गई लेकिन फरार बदमाश को पकड़ लिया जिसे गोली लगी हुई है. घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया में इस मामले में पुलिस ने डकैती के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार.
बता दें कि देर रात पंतदीप पार्किंग में हुई मुठभेड़ में आरोपी अंशुल उर्फ मोनू ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के कॉन्स्टेबल संदीप को काफी करीब से गोली मारी थी. मुठभेड़ में कांस्टेबल संदीप की मौत हो गई. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, करीब 12 हजार नगद, एक जिंदा कारतूस, पांच खोखे कारतूस और डकैती का सामान बरामद किया. हरिद्वार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया.
इसे भी पढ़ेंः
Congress Crisis: कांग्रेस में जारी कलह के बीच सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ, किन मुद्दों पर हुई बात?