Mathura Encounter: थाना नौहझील पुलिस की देर रात एक्सप्रेस वे पर अचानक बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से चली जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. इन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.


गश्त के दौरान हुई मुठभेड़


सोमवार रात थाना नौहझील पुलिस  वांछितों की तलाश में गश्त पर थी. पुलिस के अनुसार देर रात करीब 12 बजे एक्सप्रेस वे की ओर गये, तभी माइल स्टोन-69 के पास बैठे दो लोग संदिग्ध अवस्था में नजर आये. पुलिस द्वारा उन्हें टोका गया तो वह पुलिस को देख भागने लगे. 


दो बदमाशों के पैर में लगी गोली


पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. इससे पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने खुद को बचाते हुए बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गयी, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा.


सिलेंडर चोरी के मामले में थे वांछित


पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस बरामद कर उपचार को भिजवाया. इनके पैर में गोली लगी है.  एसपी ग्रामीण श्रीशन्द्र ने बताया कि, मुठभेड़ में घायल बदमाश विगत दिनों नौहझील क्षेत्र में गैस एजेंसी के गोदाम से सिलेंडर चोरी के मामले में वांछित थे. इनका नाम शकील निवासी फारुख  नगर, जिला थाना टीलामोड़ गाजियाबाद, और राजू बिहारी उर्फ मोहम्मद अली उर्फ आलम निवासी कबीलपुर, थाना बदलानपुर, कटियार बिहार है. 


इन पर मथुरा पुलिस की ओर से 10-10  हजार का इनाम था. इसके अलावा इन पर हरियाणा, राजस्थान, यूपी दिल्ली आदि प्रदेशों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें.


UP Assembly Monsoon session: विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सीएम योगी बोले, 'हम सकारात्मक चर्चा को तैयार हैं '