बागपत: मुर्गों की लड़ाई में हार-जीत पर सट्टा लगाने वालों की फौज के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस का दावा है कि दोनों ओर से लगभग दस राउंड फायर हुए, जिसमें सट्टा लगाने वाले 40 लोग पकड़ लिए गए, जबकि इतने ही फरार हो गए. आरोपी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपए से ज्यादा का कैश, स्कार्पियो कार, चार तमंचे, चाकू, घायल नौ मुर्गे बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.


पुलिस और सटोरियों में भिड़ंत


कोतवाली बड़ौत पुलिस व एसओजी की टीम ने सूचना के आधार पर रमाला थाना क्षेत्र के सौंटी गांव के आम के बाग की घेराबंदी करते हुए मुर्गों की लड़ाई पर हार-जीत की बाजी लगा रहे लोगों को घेर लिया. इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस को देखते हुए आरोपियों ने चार-पांच फायर कर दिए. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, दिल्ली व हरियाणा के 40 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि लगभग इतने ही लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से घायल अवस्था में 9 मुर्गे, चार तमंचे, कारतूस, 5 चाकू, 1 लाख 30 हजार रुपये, स्कार्पियो कार बरामद की है. उधर थाने में भी मुर्गे दिन भर आपस में लड़ते रहे, जिन्हें पुलिस को संभालना भारी हो गया.


सीओ का बयान


बड़ौत के सीओ ने बताया कि, थाना रमाला क्षेत्र में सोंटी गांव के जंगलों में ये सूचना मिली थी कि, यहां कई लोग जुआं खेल रहे हैं. इस सूचना पर एसओजी बागपत और बड़ौत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबन्दी की. काफी लोग मुर्गों की लड़ाई के ऊपर सट्टा खेलते हुए मिले, जिसमे 40 लोग गिरफ्तार हुये हैं. उनके पास से 4 तमंचे, 5 चाकू व कई कारतूस बरामद हुए हैं.


ये भी पढ़ें.


यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी मायावती की पार्टी BSP, कहा- गठबंधन से दूसरों को फायदा होता है