बागपत में जारी है ऑपरेशन क्लीन, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
बागपत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुकद्दमे दर्ज हैं।
बागपत, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है। ताजा मामले में खेकडा कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से स्कूटी सवार शातिर बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पास से स्कूटी, तमंचा व जिंदा कारतूस बारमद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश पर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुकद्दमे दर्ज हैं।
मामला कोतवाली खेकडा इलाके का है जहां थानाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा को मुखबिर से पिछले काफी समय से बदमाशों की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ बदमाशों की तलाश में बड़ा गांव रोड पर चेकिंग कर रहे थे तभी रटौल गांव की तरफ से एक स्कूटी पर सवार युवक को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस के रोकने पर स्कूटी सवार बदमाश ने फायरिंग कर दी और मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने भी पीछा करते हुए बदमाश को घेर लिया, जिसके बाद उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। स्कूटी गिरने के बाद फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भागा। इसी दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पकड़े गए बदमाश की पहचान कल्लू उर्फ राममेहर के रूप में हुई है। बदमाश शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के हरसाना गांव का रहने वाला है। बदमाश पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान ओर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दर्जनों मुकद्दमे दर्ज हैं। बदमाश की तलाश पुलिस पिछले काफी समय से कर रही थी।