पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद
गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की बाइक, 315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गाजियाबाद, एजेंसी। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस के अनुसार बदमाश एक मामले में फरार था और उस पर दस हजार रुपए का इनाम था।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नाहल झील के पास शाम साढ़े सात बजे पुलिस को बाइक पर एक संदिग्ध आता दिखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उनसे वाहन की रफ्तार तेज कर दी। उन्होंने बताया कि पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। कुछ ही दूरी पर बदमाश को घेर लिया गया। अपने आप को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर दोबारा गोलियां चलाईं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।
अधिकारी ने बताया कि बदमाश का अस्पताल में इलाज जारी है। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सिराज उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र नसरू खान बताया है। वह बहरामपुर विजयनगर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उसके पास से चोरी की बाइक, 315 बोर का तमंचा, एक खोखा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाश के खिलाफ वाहन चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।