गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद पुलिस की लिंक रोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया वहीं, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।


दरअसल, गुरुवार सुबह लिंक रोड थाना पुलिस होटल सनशाइन के पास चेकिंग कर रही थी। तभी लाल रंग की पल्सर पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया। बदमाशों ने रुकने के बजाय बाइक की स्पीड और बढ़ा दी और पुलिस की ओर फायरिंग करते हुए भागने लगे।


पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया व कड़कड़ रेलवे फाटक के पास जंगल में उन्हें घेर लिया। पुलिस की फायरिंग से एक बदमाश घायल हो गया वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल घायल बदमाश की पहचान अली मोहम्मद निवासी सीमापुरी दिल्ली के रूप में हुई है।



पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर राकेश मिश्रा ने बताया के अली मोहम्मद ने साथियों के साथ मिलकर 11 नवंबर को सूर्य नगर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा भी इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही यह जेल से छूट कर आया था। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस व सोने की चेन बरामद की। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी है।