ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चमका देकर फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश 25000 रुपये का इनामी है, जिसका नाम शिवांशु बताया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वो घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने इनामी बदमाश से बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं, फरार बदमाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है।
घायल बदमाश शिवांशु कार लूट के मामले में फरार चल रहा था। दरअसल, इसी साल 14-15 जनवरी को
थाना दादरी क्षेत्र से सफेद रंग की एस क्रॉस गाड़ी नं0 UP 87L 7402 को लूट लिया था। गाड़ी राजू नाम का ड्राइवर चला रहा था। इसी मामले में 17 जनवरी को पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार हुए थे। जिसमें ये दो बदमाश भागने में सफल रहे थे। फरार होने पर शिवांशु और इरशाद पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था ।
अब मुठभेड़ में शिवांशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे बाये पैर में पुलिस की गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया है। जिला अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, 12 बोर एक खोखा कारतूस और ढेर सारे जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एक बदमाश इरशाद भागने में सफल हो गया, इसके लिये कॉम्बिंग की जा रही है। ये लोग बाइक से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन दादरी पुलिस ने इन्हें मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। पुलिस जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शिवांशु घायल हो गया।
यह भी पढ़ें:
सीएम योगी ने नोएडा को दी करोड़ों की सौगात, 19 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
ग्रेटर नोएडा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार