मुजफ्फरनगर: पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश घायल, पुलिसकर्मी को भी लगी गोली
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान अक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 20 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं एक पुलिसकर्मी भी बदमाश की गोली लगने से घायल हुआ है। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है।
मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का है जहां पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा थ। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगई जिससे वह घायल हो गया।
बदमाश की पहचान 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश बंटी के रूप में हुई है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। वहीं, घायल बदमाश का एक साथी भागने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश बंटी के पास से एक बाइक और तमंचा भी बरामद किया गया है। बदमाश बंटी के खिलाफ लूट और शराब तस्करी के एक दर्जन से जयादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।