(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में अपराध पर लगाम लगाने के लिए बदमाशों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाश की पहचान कृष्ण कान्त के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक लैपटॉप, एक तमंचा, जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
दरअसल, नोएडा के थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर 29 में नाले के पास पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बाइक से जा रहे बदमाश को जब रुकने के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस ने फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
बता दें कि, बदमाश चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। हाल ही में थाना सूरजपुर पुलिस ने भी 2 लैपटॉप चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।