संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस और अपराधी में कथित तौर पर मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ को दौरान पुलिस का एक सिपाही और बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधी के पास से संशोधित नागरिता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस से लूटी हुई पिस्टल बरामद की गई है.


पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया की बृहस्पतिवार सुबह नखासा थानाक्षेत्र में संभल-जोया मार्ग पर पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई जिसमें नसीम नाम का अपराधी घायल हो गया. मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि नसीम पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला कि बरामद की गई पिस्टल 20 दिसम्बर को हुए संशोधित नागरिता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस से लूटी गई थी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक सिपाही राहुल भी घायल हुआ है, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़ें:



कानपुर: पुलिस ने किया नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, गिरोह के चार सदस्यों से मिले 11 लाख से ज्यादा की नगदी


यूपी विधानभवन पहुंचे AAP नेता संजय सिंह, बोले- सरकार चाहे तो कर ले गिरफ्तार