बागपत में पुलिस और बाइक चोरों में भिड़ंत, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार
यूपी के बागपत में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, ये शातिर बोइक चोर थे.
Bagpat Encounter: उत्तर प्रदेश में बदमाशों का ऑपरेशन क्लीन जारी है. जिसके चलते अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. बागपत जनपद के सिंघावली में पुलिस और बदमाशों के बीच पिलाना भट्टे के पास मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने घायल बदमाश के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से चोरी की 14 मोटरसाइकिल, 3 तमंचे 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
एनकाउंटर में एक अपराधी घायल
बागपत- मेरठ हाइवे पर पिलाना भट्टा तिराहे पर रात नौ बजे सिंघावली थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक बाइक पर आए. रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए युवक भागने लगे. आत्मरक्षा में पुलिस पार्टी ने फायर किया तो बाइक सवार एक युवक के पैर में गोली लगने से जमीन पर गिर गया. घायल अपराधी तस्लीम पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला केतीपुरा पुराना कस्बा बागपत है. उसके मोहल्ले के ही साथी आदिल पुत्र मुस्तफा तथा इकराम पुत्र यासीन निवासी ग्राम भूरा (शामली) को गिरफ्तार किया गया.
बदमाशों की निशानदेही पर 14 बाइकें मिलीं
उनके पास से तीन तमंचे, पांच कारतूस बरामद हुए. घायल तस्लीम को हास्पिटल में भर्ती कराया है. पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि, वह बाइक चोरी करते हैं. उनकी निशानदेही पर चोरी की 14 अन्य बाइक बरामद हुई. गिरोह का सरगना तस्लीम है.
बागपत सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि, सिंघावली पुलिस के द्वारा पिलाना तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थीं. उसी दौरान 3 संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस के द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया उन लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया. पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक बदमाश घायल हुआ है. ये लोग पिलाना गांव की तरफ भागे, जहां पुलिस के द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें.
Road Accident in Gonda: ड्राइवर को नींद आने से ट्रक में जा घुसी बस, दो की मौत, 11 से ज्यादा घायल