बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम के साथ मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी शराब तस्कर घायल हुआ है. मुठभेड़ के दौरान तस्कर का शाती मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक सेंट्रो कार, तमंचा और 9 पेटी शराब बरामद की है. पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश शातिर किस्म का शराब तस्कर है जिसके खिलाफ बागपत और हरियाणा के सोनीपत में कई मुकदमे दर्ज हैं.


पुलिस ने चला रखा था चेकिंग अभियान
मुखबिर की सूचना के बाद बागपत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से बादमाशों की धरपकड़ के लिए दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर नैथला तिराहे के पास सघन चेकिंग अभियान शुरू किया था. हरियाणा की तरफ से आई सेंट्रो कार में दो लोगों को पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए कार को दौड़ा दिया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश सन्नी कश्यप गोली लगने लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.


पुलिस पर की फायरिंग
बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि नैथला रोड पर टीम चेकिंग कर रही थी. नैथला रोड पर जंगल के पास में निवाड़ा की तरफ से आती हुई एक सेंट्रो कर दिखाई दी, जिसको रोकने का प्रयास किया गया. गाड़ी नहीं रुकी और इसका पीछा किया गया. सेंट्रो गाड़ी अचानक जंगल की तरफ मुड़ गई और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश घायल हुआ है. घायल बदमाश की पहचान सन्नी उर्फ सुशील के रूप में हुई है. दीपक नाम का अपराधी है जो भाग गया है. सन्नी पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.



यह भी पढ़ें:



UP: अखिलेश यादव ने मायावती को दिया बड़ा झटका, 8 विधायकों से मुलाकात कर बीएसपी में लगाई सेंध


गाजियाबाद: ट्रेन को आता देख पटरी पर बाइक छोड़कर भागा युवक, रेल का इंजन हुआ जाम