बलिया में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक अपराधी फरार
बलिया में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया.
![बलिया में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक अपराधी फरार encounter between police and criminals in ballia uttar Pradesh ann बलिया में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक अपराधी फरार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/31020728/aligarh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बलिया, अजय भारती: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने दो इनमिया अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए दोनों बदमाशों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस का दावा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के बिनहा मोड़ पर मुठभेड़ के बाद इन दोनों बदमाशों को पकड़ा गया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस की मानें तो 14 अगस्त को कृष्ण कुमार वर्मा की गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाश फरार थे. मृतक कृष्ण कुमार वर्मा की जेल में बंद दामाद ने साजिश कर हत्या करवाई थी.
पुलिस क मुताबिक 14 अगस्त को थाना सहतवार के सुरहिया कोल्ड स्टोरेज के पास कृष्ण कुमार वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में साजिश रचने वाला मृतक का दामाद लछुमन वर्मा जेल में हैं. 29 अगस्त को सहतवार पुलिस की स्वाट और सर्विलांस की टीम ने अपराधियों की घेराबंदी कर बिनहा मोड़ के पास से मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दो अपराधी पकड़े गए हैं और एक भागने में सफल रहा. एक अपराधी पर 50 हजार और दूसरे पर 25 हजार का इनाम घोषित था.
यह भी पढ़ें:
सीसीटीवी की जद में आता था पड़ोसी का आंगन, आगरा में निजता का उल्लंघन का मामला दर्ज
गाजीपुर: घर में घुसकर पुलिस ने फल विक्रेता को पीटा, पत्नी ने सीएम योगी से लगाई इंसाफ की गुहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)