चंदौसी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के संभल में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच चंदौसी कोतवाली इलाके में मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है.
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच चंदौसी कोतवाली इलाके में मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है. दोनों घायलों को संभल के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान अमरोहा जनपद के कुख्यात गैंगेस्टर बदमाश प्रदीप कुमार के रूप में हुई है.
अपराधी पर था 10 हजार रुपये का इनाम
इससे पहले प्रदीप कुमार पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. मुठभेड़ में बदमाश का एक साथी जान बचा कर भागने में कामयाब हो गया. उस अपराधी की तलाश में पुलिस जंगलों में काम्बिंग अभियान चलाये हुए है. संभल के एसपी चक्रेश मिश्र खुद घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी हासिल कर फरार बदमाश को तलाश करने के निर्देश पुलिस टीमों को दिए.
बदमाश के कब्जे से हथियार बरामद
पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने कहा है कि फरार अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. उसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम सर्च आपरेशन चला रही है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अपराघी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पहले से केस दर्ज है. वहीं इस अपराधी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.
ये भी पढ़ें.
आगरा में चौकी पर हुये बवाल के मामले में पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर चस्पा किये, पढ़ें क्या था मामला