नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश ने 13 साल के बच्चे का अपने साथी के साथ मिलकर अपहरण किया था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. शातिर बदमाश के पास से अवैध हथियार और बाइक बरामद की गई है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश का नाम इंतजार है.


परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
बदमाश ने कुछ दिन पहले दनकौर कोतवाली क्षेत्र में 13 वर्ष के मासूम बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण किया था. पुलिस की मुस्तैदी को देखते हुए बदमाश बच्चे को छोड़कर फरार हो गए थे. बच्चे का अपहरण होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मामले की गंभीरत को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 10 से 15 टीमें बनाकर चारों तरफ नाकाबंदी की थी.


शातिर बदमाश गिरफ्तार
पूरे मामले को लेकर एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. बदमाश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कुछ दिन पहले 13 वर्ष के बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण किया था. पुलिस की सतर्कता देखकर बदमाश बच्चे को छोड़कर फरार हो गए थे. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इंतजार नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.


ये भी पढ़ें:



UP budget 2021: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, चुनाव तैयारियों की दिख सकती है झलक


UP: कोरोना की दूसरी लहर रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, बनाया जा रहा है विशेष प्लान