मुरादाबाद: चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस टीम ने दिया करारा जवाब
मुरादाबाद में पुलिसऔर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया दो बदमाश मौकेै से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
![मुरादाबाद: चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस टीम ने दिया करारा जवाब encounter between police and criminals in moradabad मुरादाबाद: चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस टीम ने दिया करारा जवाब](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/02152415/moradabadencounter-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरादाबाद, एबीपी गंगा। मुरादाबाद के सिविल लाइन्स इलाके में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद घायल बदमाश जमीन पर गिर गया। मुठभेड़ के दौरान ही बाइक पर पीछे बैठे दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
मुरादाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान 10 हजार के इनामी अजय के रूप में की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल बदमाश के अन्य साथियों की तलाश में भई पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।
मुठभेड़ के दौरान मौके पर मौजूद एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की बाइक पर जाते हुए संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो बाईक सवार ने बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने जब बाइक का पीछा किया तो बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाशों की बाइक स्लिप होकर गिर गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम जब तक बदमाशों के पास पहुंची तब तक इनामी बदमाश के दो साथी बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। फरार बदमाशों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)