मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के दौरान भी उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. भले ही अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हों लेकिन मुजफ्फरनगर पुलिस बदमाशों की हरकतों के भांपते हुए उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया.


मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनामी बदमाश को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हुआ तो वहीं बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से एक सिपाही को भी गोली लगी है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है. जबकि, मुठभेड़ को दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।


दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र का है, जंहा मंगलवार को लूट की योजना बना रहे बदमाशों और थाना भोपा पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लूटेरा पुलिस की फायरिंग में घायल हो गया. वहीं, इसी दौरान बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में भी एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. मुठभेड़ के दौरान लुटेरे का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.



पुलिस उपाधीक्षक भोपा के अनुसार मंगलवार को भोपा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव फिरोजपुर- शुक्रताल के जंगल में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.


बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में रविंद्र नाम का पुलिसकर्मी घायल हो गया. जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा. घायल बदमाश की पहचान टीटू के रूप में हुई है. बदमाश खिलाफ लूट तथा गैंगस्टर सहित लगभग 8 मुकदमे दर्ज हैं.



पुलिस ने टीटू के कब्जे से एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं। घायल सिपाही रविंद्र तथा लुटेरे टीटू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ की सूचना पाकर भारी फोर्स मौके पर पहुंची. इससे पहले थाना जानसठ पुलिस व गौकशी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया था.