मुजफ्फरनगर: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही घायल हो गया. बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के अस्पलात में भर्ती करवाया गया है.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बाइक सवार बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 2 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक बरामद की गई है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली लगने से पुलिस का एक सिपाई भी घायल हुआ है.
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ मामला बुढाना कोतवाली की गढ़ी चौकी के कुरालसी मोड़ का है. जहां इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में गढ़ी चौकी इंचार्ज धीरज सिंह और एसआई योगेंद्र सिंह पुलिस बल को साथ चेकिंग कर रहे थे. पुलिस को परासौली की तरफ से एक संदिग्ध बाइक आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने बाइक सवार को रोकना चाहा तो बाइक सवार बदमाश भागने लगा. पुलिस पार्टी ने बदमाश का पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी. बदमाश की पहचान सोहनवीर पुत्र थान सिंह निवासी धनोरा थाना बिनोली जिला बागपत के रूप में हुई है.
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग बदमाशों की फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने बदमाश सोहनवीर घायल हो गया. सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बदमाश पर हत्या, लूट, गैंगेस्टर समेतसंगीन धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस बदमाश के अन्य अपराधों की जानकारी भी जुटा रही है. बदमाश के कब्जे से तमंचा भी बरामद किया गया है. प्राथमिक उपचार कराने के बाद बदमाश को जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: