नोएडा: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, शातिर अपराधी गिरफ्तार
नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया वहीं उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बदमाशों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर से बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. पुलिस की तरफ से गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से फहीमुद्दीन नाम का बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश गैंगस्टर एक्ट में भी लम्बे समय से फरार चल रहा था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है जिसकी तलाश जारी है.
पुलिस पर की फायरिंग पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 88 गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक में दो युवक जा रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों की तरफ से फायरिंग की गई. पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई और वो मौके पर ही गिर पड़ा. वहीं, बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
बाइक, तमंचा और मोबाइल फोन बरामद घायल बदमाश की पहचान फहीमुद्दीन के रूप में हुई है जो कई मामलों में वांछित चला था. वहीं, फेस 2 थाना पुलिस की तरफ से इस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई थी. पुलिस फरार बदमाश का तलाश कर रही है. गिरफ्त में आए बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: