नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अलीगढ़ में ज्वेलरी शोरूम लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
अलीगढ़ के ज्वेलरी शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ को दौरान तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं.
![नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अलीगढ़ में ज्वेलरी शोरूम लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार encounter between police and criminals in noida crooks robbed jewelery shop in aligarh arrested ann नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अलीगढ़ में ज्वेलरी शोरूम लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/17021405/noida.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.अलीगढ़ में दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लाखों की लूट करने वाले बदमाश नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए हैं. रोहित, मोहित और सौरभ नाम के तीनों ही बदमाशों ने अलीगढ़ की ज्वैलरी शोरूम में घुसकर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये बदमाश लूटे हुए माल को खपाने और अन्य किसी वारदात की फिराक में नोएडा में घूम रहे थे. इसी दौरान नोएडा सेक्टर 39 पुलिस की तरफ से महामाया फ्लाईओवर जीआईपी चौकी के पास चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने शक होने रुकने को कहा.
पुलिस पर की फायरिंग पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ देख ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की. वहीं, पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश घायल हो गए. बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों से एक मोटरसाइकिल, कई तमंचे और लूटी हुई ज्वेलरी भी बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें:
कानपुर: शादी से इनकार करने पर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, गेट पर किया पथराव, जमकर हुआ हंगामा
रायबरेली: 20 लाख रुपयों की लालच में मौसेरे भाई ने रची साजिश, शराब पिलाकर भाई को उतारा मौत के घाट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)