रामपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग के दौरान एक सिपाही को लगी चोट
उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गोकशी करने वाले 2 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान बदमाशों के 2 साथी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है.
![रामपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग के दौरान एक सिपाही को लगी चोट encounter between police and criminals in rampur uttar pradesh रामपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग के दौरान एक सिपाही को लगी चोट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/03160531/firing.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रामपुर। रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस को गोकशी की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलने के बाद अजीम नगर पुलिस टीम और एसओजी मौके पर पहुंची और बदमाशों को ललकारा. पुलिस टीम के देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायर किया गया. पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, वहीं उनके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान एसओजी के एक सिपाही के भी मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. मौके से पुलिस को गोकशी के लिए लाए गए 2 जिंदा बैल और गोकशी के औजार भी बरामद हुए हैं. इलाके में पुलिस कॉम्बिंग कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ को दौरान घायल हुए दोनों बदमाशो का नाम भूरा है. जिनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है. हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ शहजाद नगर थाना क्षेत्र में 6 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, दूसरे के खिलाफ भी तीन मामले दर्ज हैं. बदमाशों के पास से दो तमंचे गोकशी करने के औजार और 2 जिंदा बैल पुलिस ने बरामद किए हैं. मुठभेड़ को दौरान घायल हुए सिपाही का भी इलाज किया गया है. सिपाही को मामूली चोटें आई हैं.
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि अजीम नगर थाना क्षेत्र में गोकशी की जा रही है. गोकशी की तैयारी चल ही रही थी की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर चार बदमाश थे जो 2 बैलों को काटने की तैयारी कर रहे थे. उनके पास सारे औजार थे. पुलिस ने ललकारा तो बदमाशों ने फायर किया जिसमें एक सिपाही इंजर्ड हुआ. पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो उनमें से 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसी दौरान 2 बदमाश मौके से फरार हो गए. जो बदमाश भागे हैं उनकी तलाश जारी है.
बदायूं में भाभी को गोली मारने के बाद देवर ने की आत्महत्या, दोनों की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)