शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि, उसका एक अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है.


पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश लूट के मामले में पहले भी हरियाणा के करनाल में जेल जा चुका है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, 10 हजार नगद और लूट की वारदात में प्रयोग की गई मोटर साइकिल बरामद की गई है.


पूरा मामला शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मुंडे ट्रेन नहर पुल का है. यहां शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दिने पहले सिपाही की पत्नी से चैन लूट की वारदात में शामिल शातिर लुटेरे नहर पुल पर फिर से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की और इसी दौरान मुठभेड़ हो गई.


मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. पूछताछ के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान विकास के रूप में हुई है. बताया. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक अपराधी गिरफ्तार


यूपी: औरैया में युवक को गोली मारने के बाद फरार हुआ आरोपी, नशे की हालत में हुआ था विवाद