गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
पुलिस को देख बाईक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। मोदीनगर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात हापुड़ रोड पर गदाना गांव स्थित बिजली घर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 11 वर्ष के छात्र आदित्य अपरहण और हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी 25 हजार का इनामी दिनेश उर्फ अजय पुलिस की गोली से घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान दिनेश का एक साथ मौके से फरार हो गया। इस घटना में बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया।
चेकिंग के दौरान रुकने का किया इशारा
पुलिस ने घटनास्थल से अपहरण में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व दो तमंचे, कारतूस बरामद किये हैं। एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि देर रात करीब दो बजे हापुड रोड पर थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गदाना गांव स्थित बिजली घर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाईक सवार दो युवकों को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।
बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस को देख बाईक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से सिपाही इरफान घायल हो गया। घायल सिपाही इरफान व घायल बदमाश को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ के बाद पता चला कि घायल बदमाश गांव शेरपुर निवासी दिनेश उर्फ अजय पुत्र जसंवत सिंह है। उस पर 25 हजार का इनामी घोषित किया गया था। पूछताछ में यह भी पता चला कि फरार हुआ बदमाश दिनेश का साथी मनीष राठी है जो बुढ़ाना गांव का है।
अपहरण कर की थी मासूम की हत्या
बता दें कि गत सप्ताह मानवतापुरी निवासी अधिवक्ता मोहित बंसल के 11 वर्षीय भतीजे आदित्य का अपहरण कर हत्या को अंजाम देने में दिनेश शामिल था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से अपहरण मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल व दो तमंचे, कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि मानवतापुरी में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने के बाद मृतक आदित्य के चाचा मोहित व पड़ोस में रहने वालें कृष्णपाल से रंजिश हो गई थी। रंजिश के चलते कृष्णपाल व उसकी पत्नी आशा ने षडयंत्र रचा था।
पुलिस ने आरोपियों को किया था गिरफ्तार
आरोपी दंपती ने शेरपुर गांव निवासी सुधांशु उर्फ जनरल, आकाश उर्फ गगन उर्फ सूर्या उर्फ गोलू, डबलस्टोरी निवासी सोहनवीर सहित पांच के साथ मिलकर आदित्य की हत्या को अंजाम दे डाला। शुक्रवार की दोपहर निवाड़ी रोड स्थित एक जंगल से पुलिस ने दंपती सहित पांच को गिरफतार कर लिया गया था। अब तक इस हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी दिनेश को रात्रि में मुठभेड़ के बाद गिफ्तार किया गया है।