ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। बिस्कुट से भरा ट्रक चोरी करके भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान दूसरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने बिस्कुट से भरा ट्रक, तमंचा ओर जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
घायल बदमाश की पहचान करतार के रूप में हुई है जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बादलपुर थाना क्षेत्र के ब्रिटानिया कंपनी के वेयर हाउस के बाहर से बिस्किट से भरा ट्रक चोरी कर लिया था। ट्रक चोरी होने के बाद चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए उनकी घेराबंदी करना शुरू कर दी। इसी दौरान दादरी बाईपास पर पुलिस को एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने ट्रक रोकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों की फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसी दौरान पुलिस ने मौके से भाग रहे दूसरे बदमाश को पकड़ लिया। वहीं, तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने बिस्किट से भरा ट्रक, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। केस का चंद घंटों में खुलासा करने पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।