उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो शातिर बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार किये गए. बताया जा रहा है पुलिस ने 350 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.


अवैध शराब को पंजाब अंबाला से ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे के रास्ते कलकत्ता ले जाई जा रही है. फसल के काम आने वाला जिप्सम की आड़ में ट्रक में लाद कर अवैध शराब ले जाई जा रही थी. तस्करों के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, बरामद किया गया है. वहीं, गोली लगने से घायल तस्करों को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है.


पकड़े गए बदमाशों की पहचान हरदीप फतेहगढ़ हकीम ग्वालियर के रूप में हुई है. जो काफी लंबे समय से शराब तस्करी कर रहे थे. फसल में यूज होने वाला जिप्सम की आड़ में ट्रक में लादकर यह शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहे थे. पहले ट्रक में जिप्सम की बोरियां लादी गई थी. उनके पीछे हरियाणा अंग्रेजी शराब की 350 बेटियां छुपा कर पंजाब अंबाला से ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के रास्ते कोलकाता ले जाई जा रही थी.


वहीं, मामले पर डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि कुछ शराब तस्कर पंजाब से हाईवे के रास्ते पर कलकत्ता के लिए भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो शराब तस्करों ने पुलिस पार्टी पर जानसे मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों शातिर किस्म के शराब तस्कर बताए जा रहे हैं. जिनके पास से 350 हरियाणा अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की गई हैं. जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।


यह भी पढ़ें.


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं-देश में महिलाओं के लिए बने कानून सार्थक और कारगर