Noida Police Encounter: नोएडा पुलिस (Noida Police) और स्वाट (विशेष हथियार एवं रणनीति) टीम ने सोमवार सुबह संयुक्त अभियान के तहत मुठभेड़ के दौरान दिल्ली एनसीआर में लोगों के घरों में चोरी करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों ने नोएडा सेक्टर 12 (Noida Sector 12) में रहने वाले एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के रिश्तेदार के घर से 20 जुलाई को नगदी व कीमती सामान की चोरी की थी.


पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर 12 निवासी राघव सचदेवा के घर से 20 जुलाई की रात को सवा लाख रुपये नगदी, चार मोबाइल फोन की चोरी हुई थी. इस मामले में उन्होंने सेक्टर 24 के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार किया.


पुलिस मुठभेड़ के बाद छह बदमाश गिरफ्तार


पुलिस उपायुक्त के मुताबिक सोमवार सुबह पुलिस ने इन बदमाशों को घेर लिया. जिसके बाद उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की और पुलिस से बचने की कोशिश में फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए हुए उन्हें घेर लिया, इस दौरान पुलिस की गोलीन लगने से एक बदमाश रियासत अली घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके अन्य साथियों आरिफ पुत्र शौकीन, आरिफ पुत्र मल्हन खान, आकिल पुत्र जरीन, कमल यादव तथा शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.


पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो चोरी की मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, कारतूस, एक देसी तमंचा, ताला और जाली काटने के औजार, ड्रिल मशीन, चोरी की हुई हाथ की तीन घड़ी, 36 चांदी के सिक्के, छह मोबाइल फोन, 80 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि चोरों ने पूछताछ के दौरान एनसीआर के रिहायशी सेक्टर में रहने वाले दर्जनों लोगों के घर चोरी की बात कबूल की. 


ये भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सपा सांसद जया बच्चन की प्रतिक्रिया, कहा- 'हमारे देश में नहीं हो रही...'