पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, चोरी की बाइक बरामद
ग्रेटर नोएडा में शातिर वाहन चोर पुलिस मुठभेड़ में धरा गया है. इसके पास से चोरी की बाइक और एक अवैध तमंचा मिला है.
![पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, चोरी की बाइक बरामद Encounter between Police and vehicle thief in Greater noida Uttar Pradesh ann पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, चोरी की बाइक बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/95f865f5e98226ab54f765dde00ea37d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Encounter in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित थाना ईकोटेक 3 पुलिस की देर रात दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया वहीं, दूसरा फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं.
पुलिस के कब्जे में आया शातिर वाहन चोर
पुलिस की गिरफ्त में आया यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म का वाहन चोर है, जिसे थाना इकोटेक 3 पुलिस की देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. एडीसीपी ने बताया कि, बीते कई दिनों से वाहन चोरी की घटनाओं की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद से नोएडा व ग्रेटर नोएडा पुलिस अलर्ट पर थी. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी कड़ी में थाना इकोटेक 3 पुलिस देर रात डी पार्क पुलिस चौकी 130 मीटर रोड पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी. जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश मोटरसाइकिल लेकर भगाने लगे. पुलिस टीम ने जब मोटरसाइकिल का पीछा किया तो बदमाश पुलिस पर हमला करते हुए मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
एनसीआर में दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
एडीसीपी ने बताया कि, घायल बदमाश की पहचान अनिकेत उर्फ अन्नू के रूप में हुई है. पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का वाहन चोर है, इसके ऊपर एनसीआर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया और इनसे पूछताछ कर रही है, और इनके बाकी आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है, घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)