Sambhal News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में पुलिस का मिशन एनकांउटर जारी है. इसी के चलते संभल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग में 25 हजार के दो इनामी गो तस्करों के गोली लगी. साथ ही एक सिपाही भी घायल हो गया. इसके अलावा 3 शातिर बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से एक लग्जरी कार, अवैध हथियार और एक जीवित गोवंश पशु बरामद किया है. इसके अलावा पशु काटने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.


संभल में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. बनिया ठेर थाना इलाके के कोकावास पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान लग्जरी कार सवार गो तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जहां पुलिस ने लग्जरी कार सवार गो तस्करों को रोकने का प्रयास किया, तो गो तस्कर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की. 


पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पकड़ा
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग में जहां दो गो तस्कर पुलिस की गोली का शिकार हुए हैं, तो वहीं एक पुलिसकर्मी विवेक यादव भी बदमाशों की गोली का शिकार हुआ है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को बनिया ठेर थाना इलाके के कोकावास पुल के पास गो तस्करों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाश बिलाल और गुलाम गोली लगने के बाद गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों ही बदमाशों पर 25 हजार का इनाम घोषित है. वहीं इनके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बदमाशों की गोली से एक सिपाही विवेक यादव भी घायल हुआ है. वहीं गो तस्कर बदमाशों से एक लग्जरी कार, अवैध हथियार और एक जीवित गोवंश पशु बरामद किया है और पशु काटने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: मोहन भागवत के बयान पर बहस तेज, महंत राजू दास बोले- 'समाज को बांटने की कोशिश न करें'