UP News: उत्तर प्रदेश में स्थित फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो बदमाश लूट के इरादे से ककरउ कोठी चौराहे से होकर निकल रहे है. तभी थाना रामगढ़ पुलिस और एसओजी की टीम ने वहां चेकिंग अभियान चलाया और जैसे ही बदमाश वहां से निकले पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. तभी पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. पुलिस का पीछा करते देख बदमाश झाड़ियों में घुस गए.


पुलिस ने बदमाशों की तलाश करने के लिए झाड़ियों में तलाश किया. तलाश करने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिससे वह गिर गया, जबकि दूसरा साथी फरार हो गया. घायल बदमाश से पुलिस ने पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि उसका नाम ताजुद्दीन है और दूसरे साथी का नाम टिंकू था. बदमाश ने बताया कि वह इटावा जिले का रहने वाला है. इन बदमाश पर इटावा के साथ-साथ अन्य जिलों में भी करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार हेतु सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं फरार बदमाश टिंकू को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.


UP Politics: 'असली यादव देश के, बचे कुछ अखिलेश के', निरहुआ के बयान का जबरदस्त विरोध, समर्थक बोले- 'माफी मांगें'


क्या कहा एसपी सिटी फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्र ने?
एसपी सिटी फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. एसओजी की टीम और थाना रामगढ़ पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. वह भागने लगे और झाड़ियों में घुस गए.पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस पर बदमाशों ने फायर कर दिया. बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई तो बदमाश के पैर में गोली लग गई और एक बदमाश घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश मौका देख कर फरार हो गया है. पकड़े गए बदमाश पर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.