Encounter in Basti: यूपी के बस्ती में ऑपरेशन क्लीन के तहत पैकोलिया पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी बदमाश सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पैकोलिया थाना क्षेत्र के महादेवा श्मशान घाट के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाश सुभाष चौधरी को तड़के सुबह लगभग 4:30 बजे घेराबंदी कर गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस बीच बदमाश सुभाष चौधरी ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचा से फायर दिया, जिसमें एक सिपाही निर्भय कुमार के पैर में गोली लग गई.

 

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस फायरिंग में बदमाश सुभाष चौधरी के भी पैर में गोली लगी. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गौर लाया गया. दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.

 

दो माह से फरार चल रहा था 25 हजार का इनाम बदमाश सुभाष चौधरी

 

वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सुभाष चौधरी पिपराकाजी का रहने वाला है और पैकोलिया से गुंडा एक्ट तथा अन्य मामलों मे दो माह से फरार चल रहा था. सुभाष चौधरी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस टीम की आज भोर में सुभाष चौधरी के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक सिपाही भी घायल हुआ है और इनामी बदमाश सुभाष चौधरी को भी गोली लगी है. बदमाश सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से बिना नंबर की एक प्लैटिना बाइक, एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें-