(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Greater Noida: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
Greater Noida: पुलिस और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश पुलिस ने पकड़े हैं. हाल ही में कई चोरी की घटनाओं में इनका हाथ रहा है.
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि बदमाश के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने कांबिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के द्वारा बीते दिनो महिला से लूटे गए 25 हजार रुपये व चोरी की मोटर साइकिल सहित अवैध तमंचे बरामद किए गये हैं. पकड़े गए बदमाशों का पुराना अपराधिक इतिहास है.
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा बादलपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के पास पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान कर रही थी, तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी. पुलिस कर्मियों ने जब मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश तेज गति से मोटरसाइकिल को लेकर भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों के द्वारा जंगलों में मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग की.
बदमाश के पैर पर लगी गोली
पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई करते हुए क्रॉस फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने दौड़ कर दोनों घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है.
तीन बदमाश पकड़े गये
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि, फरार दोनों बदमाशों यादवेंद्र व अजय को कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. कुल मिलाकर 3 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि, बीती 29 जुलाई को बदमाशों ने एक महिला से 25 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लुटे हुए 25 हजार रुपये व चोरी की मोटर साईकिल सहित अवैध तमंचे भी बरामद किए है.
ये भी पढ़ें.
बागपत में पुलिस और बाइक चोरों में भिड़ंत, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार