हापुड़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में लगातार पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है और पुलिस लगातार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है। अब ताजा मामला थाना धौलाना क्षेत्र का है, जहां मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए ढहाना के जंगलो में योजना बना रहे हैं, तभी धौलाना पुलिस व स्वाट टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके के लिए रवाना हो गए जैसे ही बदमाशों की नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायर कर दिये।


जिसमें स्वाट टीम प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व राहुल चौधरी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला मिर्ची गैंग का सरगना आशु उर्फ धर्मेंद्र जो एक लाख रुपये का इनामी बदमाश है, वह अपने साथियों संग फरार हो गया, जिसके लिए पुलिस ने कांबिंग भी कि लेकिन वह बदमाश हाथ ना आ सके।


एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाश आशु उर्फ धर्मेंद्र एक लाख का इनामी बदमाश है जिस पर अन्य जनपदों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो भागने में सफल रहा है पुलिस कॉबिंग कर रही है ताकि बदमाश हाथ आ सके, और पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम संग्राम उर्फ सेठी, दलवीर, मंगल व सुलेमान हैं। जिनसे तमंचे, कारतूस भी बरामद हुए है, तो वहीं घायल संग्राम उर्फ सेठी व दलवीर बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जिनका इलाज चल रहा है और इन चारों बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है ।