UP Encounter: पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. दूसरे बदमाश की तलाश में पुलिस ने जंगल में सघन कांबिंग किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. चारतजवाल क्षेत्र की दधेडू में देर रात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. पुलिस का कहना है कि एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया. संदिग्ध लोगों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल


मौके से पुलिस ने बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. पूछताछ में घायल बदमाश ने पुलिस को अपना नाम अफजाल उर्फ सलमान निवासी मुजफ्फरनगर बताया है. आला अधिकारियों की माने तो शातिर बदमाश पर लूट, हत्या, डकैती और चोरी जैसे तक़रीबन 2 दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि एसएसपी के आदेश से दधेडू पुलिस चौकी पर चेकिंग अभियान चल रहा था. इस बीच एक बाइक आती हुई दिखाई दी. बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया.


अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में दूसरा लापता


बाइक के संदिग्ध लगने की वजह नंबर प्लेट का नहीं होना था. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल को इलाज के लिेए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरा बदमाश जंगल में फरार हो गया है. बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस, की गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान अफजाल पुत्र मन्नत अली निवासी मिमला थाना कोतवाली नगर हुई है. शातिर बदमाश पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. लूट, हत्या, डकैती चोरी, नकबजनी का मामला है. फरार दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है. 


Prabhat Gupta Case: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बढ़ेंगी मुश्किलें? फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे प्रभात गुप्ता के भाई